Why do our eyes turn red in pictures?

Why do our eyes turn red in pictures?

अंधेरे मे flash की सहायता से ली गई तस्वीरों मे आँखें  लाल क्यूँ  नजर आती है ओर ऐसा दिन या उजाले में ली गई तस्वीरों में कभी क्यों नहीं होता?


Add caption

रात मे flash की सहायता से ली गई तस्वीरों मे आँखें बड़ी ही अजीब सी लाल नजर आती है जब की बिना flash के ली गई तस्वीरों या दिन मे खींची गई तस्वीरों मे ऐसा नही होता है।  चलिये देखते है। ऐसा क्यो ?

Add caption

दिन मे ली गई तस्वीरों मे ऐसा क्यूँ नही होता है

Add caption

जिस प्रकार किसी camera को काम करने के लिए external lights की जरूरत होती है। उसी प्रकार हमारी आँखों को भी काम करने के लिए light की जरूरत होती है। पर हमारी आँखों के अंदर मौजूद वो परत(retina) जो light को sense करती है – photoreceptor cells, वो बहुत ही नाज़ुक होते है। उन्हे अगर एक मात्रा से ज्यादा light मिले तो उन्हे नुकसान हो सकता है  तो यह सुनिश्चित करने के लिए की photoreceptor cells तक सही मात्रा मे light पहुचे हमारी आँखों मे एक गोल खिड़की मौजूद होती है – जिसे pupil या पुतली कहते है। जिस प्रकार आप किसी खिड़की को कम या ज्यादा बंद कर के कमरे मे आ रही light को कम या ज्यादा कर सकते है। उसी प्रकार इस यह pupil या पुतली भी छोटा या बड़ा हो सकता है जिसकी मदद से आंखे अपने अंदर पहुचने वाली light की मात्रा को control कर पाती है। दिन मे या ज्यादा light वाले माहौल मे क्यूकी light की कोई कमी नही होती है। इसलिए pupil का यह दरवाज़ा कम खुला ( सिकुड कर छोटा हो जाता है ) होता है। इतना कम की कोई light जो इसके अंदर जाती है वो reflect हो कर बाहर नही आती है। इस लिए जब हम दिन मे फोटो खिचते है तो हमे आँख का केवल वही हिस्सा दिखता है जो इस pupil के बाहर होता है। पर अंधेरे मे जहा light बहुत कम होती है ऐसी स्थितीति मे पर्याप्त light उन photoreceptor cells तक पहुचे यह सुनिश्चित करने के लिए pupil का दरवाज़ा बड़ा हो जाता है। जिसके कारण आँख ज्यादा photons या light के इकाइयों को अपने अंदर ले पाते है। और जिसके कारण हम रात मे भी काफी ठीक ठाक  तरीके से देख पाते है। पर जिस प्रकार किसी खिड़की को खोलने या बंद करने मे समय लगता है उसी प्रकार आँख को भी अपने pupil को छोटा या बड़ा करने मे एक समय लगता है। 

अंधेरे मे ली गई तस्वीरों मे ही ऐसा क्यूँ होता है

Add caption

जब हम अंधेरे मे होते है या कम प्रकाश वाली जगहों पर तब हमारी pupil की opening बढ़ी हुई होती है। ओर जब हम अंधेरे मे तस्वीर लेने के लिए अपने camera का flash light चालू करते है तो आचनक से ही बहुत ज्यादा light हो जाती है। इतना जल्दी की आँखों को अपनी pupil के आकार को छोटा करने का time ही नही मिल पाता है। और इस कारण कुछ light जो आँख के अंदर पहुँच जाती है वो reflect हो कर बाहर आ जाती है। pupil के सिकुड पाने के पहले ही । जो फिर camera के lens मे जाती है। क्यूकी photoreceptor cells के पास की नसें लाल रंग की होती है इस लिए pupil के अंदर से reflect हो कर आई light जो camera मे पहुँचती है वो भी लाल रंग की ही होती है। जिस कारण हमे अंधेरे मे ली गई photos मे हमारी आँखें अजीब और लाल रंग की दिखाई देती है।

Add caption


आसान भाषा मे आप इसे कुछ इस तरह से समझ सकते है। मान लीजिये की कोई एक कमरा है जिसकी दिवालें लाल रंग की है। और इस कमरे का दरवाज़ा बंद है लेकिन दरवाज़े के पार देखने के लिए पर इस पर एक peep hole है। आप थोड़ी दूरी से खड़े हो कर इस दरवाज़े को देख रहे है। क्यूकी इस छोटे छेद peep hole से बहुत ही कम light बाहर निकाल रही होती है इसलिए आप को केवल दरवाज़ा ही नजर आता है और दरवाज़े के पीछे का दिवाल नही। यदि हम इस peep hole को बड़ा कर के किसी थाली जितना कर दे तो आप को कमरे के अंदर की लाल दिवाल साफ दिखाई देगी। ऐसा ही camera के साथ आँख के संदर्भ मे होता है। 

तो अब हमे समझ मे आ गया की आखिर समस्या क्या है जिस कारण रात मे ली  गई photos मे आँखें अजीब और लाल क्यूँ नजर आती।

अंधेरे मे तस्वीर लेने की इस समस्या का समाधान क्या है

Add caption
तो इसका समाधान क्या है? इसका समाधान बहुत ही सरल है। यदि आप अंधेरे माहौल मे भी बढ़िया photos खींचना चाहते है। तो आप photos लेने से तुरंत पहले  camera का flash जला दें जिससे आँखों को इस लाइट के अनुसार अपने pupil के आकार को adjust करने का समय मिल जाएगा ( pupil या पतली सिकुड जाएगी ) और फिर जब आप तस्वीर खिचेंगे तो उसमे आँखें अजीब लाल नजर नही आएँगी और आप इस अंधेरे माहौल मे भी अच्छी तस्वीरे ले सकेंगे।अंधेरे मे आप भी इस तरीके का प्रयोग कर के अपनी और अपने दोस्तों की तस्वीरे ले। और हमे comments मे बताए की आप की photos अच्छी आई की नही। यू ही सवाल पूछते रहिए और बने रहिए Endiae Genius के साथ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *